ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की 38.4% की वृद्धि, वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दी चेतावनी

ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की 38.4% की वृद्धि, वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दी चेतावनी

ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की संख्या 38.4% की वृद्धि देखने को मिली है। वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर यही रफ्तार रही तो अगस्त में हर रोज एक लाख मरीज आ सकते हैं। पीएम जॉनसन तैयार रहें।' पिछले सप्ताह ब्रिटेन में 41% और अमेरिका में 52% कोरोना मरीज बढ़े हैं, फ्रांस में 129% और इंडोनेशिया में 24%, इटली में 19,390 (116%) और जर्मनी में 9,541 (66%) कोरोना मरीज बढ़े, इजराइल में वृद्धि का यह आंकड़ा 6,909 (90%) रहा।

ब्रिटेन 19 जुलाई से पूरी तरह अनलॉक हो गया, यहां रविवार को 48 हजार केस मिले है हैरत की बात यह है कि, कानूनी रूप से मास्क पहनना भी जरूरी नहीं प्रतिबंधों में मिली ढील से इसे फ्रीडम-डे कहा जा सकता है और नाइटक्लब 15 महीने बाद पूरी क्षमता और बिना किसी प्रतिबंध के साथ पूरी रात खुले रहे। 

दुनिया में अब तक 19.27 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 41.41 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, फिलहाल 1.33 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है और 81,182 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।