कोरोना की तीसरी लहर जल्द ? 431 मरीजों की और मौत, डरा रहे हैं इन राज्यों के आंकड़े

कोरोना की तीसरी लहर जल्द ? 431 मरीजों की और मौत, डरा रहे हैं इन राज्यों के आंकड़े

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,570 मामले सामने आये हैं जबकि 431 मरीजों की मौत हुई है. केरल की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नये मामले सामने आए तथा महामारी से 208 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,24,046 हो गए. मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच चुकी है.दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज मिले तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की खबर नहीं है. वहीं संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली में सितंबर में अबतक संक्रमण के कारण केवल एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में 3,783 और तमिलनाडु में 1,658 नये मामले बुधवार को सामने आए. मंगलवार की तुलना में महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों और मृतकों की संख्या में आंशिक वृद्धि नजर आई. मंगलवार को संक्रमण के 3,530 नए मामले सामने आए थे और 52 मरीजों की मौत हुई थी. बुधवार को राज्य में 56 मरीजों की मौत हुई.छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,957 हो गई है. राज्य में बुधवार को 19 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.झारखंड की राजधानी रांची से 5 कोरोना के पोजिटिव मामले सामने आये हैं. बुधवार को पूरे झारखंड में 10 नये पॉजिटिव मामले देखने को मिले. इसके साथ ही झारखंड में कुल 348096 पॉजिटिव मामले अबतक हो चुके हैं. यहां 110 सक्रिय मामले हैं. कोरोना से अबतक सूबे में 5133 लोगों की मौत हुई है.