आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के नौ जिलों में किया अलर्ट जारी

आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के नौ जिलों में किया अलर्ट जारी

बिहार में जून के महीने में मॉनसून की अच्छी खासी सक्रियता देखने को मिल रही है। बिहार में कई इलाकों में समय से पहले बाढ़ भी आ गई है। 

आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के नौ जिलों में चार बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा और दरभंगा शामिल है। साथ ही उन्होनें यह एडवाइजरी भी जारी करते हुए कहा कि यदि बहुत जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा सुरक्षित स्थानों में ही रहें।