राष्ट्रीय तितली दिवस पर तरूमित्र परिसर में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

राष्ट्रीय तितली दिवस पर तरूमित्र परिसर में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
बीते रविवार को तरुमित्र परिसर में तितली दिवस का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छोटे बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई जिसमें तितली के पंख बने पोशाक पहन पर्यावरण में तितलियों के योगदान का प्रदर्शन किया ।
आयोजन के इस अवसर पर तरुमित्र के निदेशक फादर टोनी पेंडानाथ ने तितलियों की कम होती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि पर्यावरण के दूषित होने से तितलियों की कई प्रजातियों के प्रजनन में कमी आ गई हैं।