मसाला चाय के शौक़ीन है तो जरूर जाए ' कंकरबाग के चाय स्टेशन' चाय स्टाल पर 

soni jha,

मसाला चाय के शौक़ीन है तो जरूर जाए ' कंकरबाग के चाय स्टेशन' चाय स्टाल पर 

मसाला चाय के शौक़ीन है तो जरूर जाए ' कंकरबाग के चाय स्टेशन' चाय स्टाल पर 

राजधानी पटना में इन दिनों युवाओ में स्टार्टअप को लेकर होड़ मची हुयी है, राजधानी के ज्यादातर युवा अब स्टार्ट उप करने में लगे हुए है, शहर के विभिन चौक चौराहो पर अगर आप जायेंगे तो आपको ऐसे सैकड़ो युवा दिख जायेंगे जो खुद के व्यवसाय में लगे है, जिसे स्टार्ट- उप भी कहा जाता है, युवाओ में बढ़ते स्टार्ट-उप को लेकर एक ओर जहाँ युवाओ में ख़ुशी है की वो अपने खुद के रोजगार से अपना घर चला रहे है, तो वही कुछ युवाओ का कहना है की उन्हें समय से नौकरी नहीं मिली, जिस कारण उन्हें मजबूरी में आ कर स्टार्ट उप करना पड़ा, आज हम आपको एक ऐसे ही महिला युवा से परिचित करवाने वाले है जिन्होंने भी स्टार्टअप को चुना है, चाय स्टेशन' नाम से चाय की स्टॉल खोलने वाली सोनी झा आज बहुत खुश है, अपने रोजगार को लेकर, जब उनसे बात करने आँखे न्यूज़ 24 की टीम गयी, तब सोनी झा ने बताया की जब उन्होंने इस स्टार्ट उप के बारे में सोचा तो तमाम परेशानियां आयी लेकिन वो कभी हार नहीं मानी, और दृढ संकल्प को लेकर वो आगे बढ़ती रही, आपको बता दे की उन्होंने चाय स्टेशन चाय की स्टॉल कंकरबाग पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के समीप खोली है, उन्होंने आँखे न्यूज़ 24 को बताया की वो अब खुद को आत्मनिर्भर मानती है, और उनकी चाय स्टाल सुबह 10 बजे से रत 10 बजे तक चलती है, अगर उनके चाय की बात करे तो लोग उनके स्टॉल पर मासाला चाय और इलाची चाय पीने जरूर आते है. अगर आप भी मसाला चाय के शौक़ीन है तो एक बार जरूर जाए ' चाय स्टेशन' चाय स्टॉल  पर.और स्टार्टअप कर रहे देश के युवाओ को सपोर्ट करे.. 

watch full video