अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने स्वीकारा, बिहार में पडोसी राज्य से महंगा पेट्रोल है |

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने स्वीकारा, बिहार में पडोसी राज्य से महंगा पेट्रोल है |

सीतामढ़ी जाने के क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान चांदनी चौक स्थित जदयू नेता मोहम्मद जमाल के पेट्रोल पंप पर पहुँचे, जंहा जदयू के कार्यकर्ता और नेताओं में उनका भव्य स्वागत किया. वंही मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कहा कि ज्यादा से ज्यादा नौजवान हमारे मुख्यमंत्री के कामो को देखते हुए उनके साथ चलने को तैयार है, वंही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दामों को लेकर कहा कि इसपर बैठक चल रही है, साथ ही अपना परला झाड़ते हुए विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले भी सरकार रही है, उस सरकार में क्या होता था कुछ छुपा नही है, विकास की धारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बढ़ी है. बिहार सरकार के मंत्री ने माना कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत कम है लेकिन बिहार में ज्यादा है |