प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में टोक्यो ओलिंपिक गए भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में टोक्यो ओलिंपिक गए भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के दिन 'मन की बात' के जरिये पूरे देशवासियों को संबोधित करते हुए टोक्यो ओलिंपिक में गए भारतीय खिलाडियों के दल का जिक्र करते हुए कहा, 'टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय ​खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देख मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा। पूरे देश ने एक होकर अपने इन योद्धाओं से विजयी भव कहा है।'

उन्होनें टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी एथलीटों का समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा, 'टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले हर एथलीट को संघर्ष करना पड़ा है, उन्होंने लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है। वे सिर्फ अपने लिए खेलों में नहीं जा रहे हैं, बल्कि देश को गौरवान्वित करने के लिए टोक्यो जा रहे हैं। मैं अपने देश के नागरिकों से हमारे एथलीटों को प्रेरित करने का आग्रह करता हूं।' आपको बता दें कि, टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन पिछले ही साल होना था, मगर कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से शुरू हुआ है, जो कि 8 अगस्त तक जारी रहेगा।