रेलवे ने आज फिर कैंसिल की 50 से ज्‍यादा ट्रेन

रेलवे ने आज फिर कैंसिल की 50 से ज्‍यादा ट्रेन

भारतीय रेल  ने 31 जुलाई 2021 को करीब 50 ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। इनमें 01029 CSMT-KOP SPL, 01411 MAHALAXMI SPL, 02228 PRR HWH SPECIAL, 04699 PTK-JDNX EXPSPL, 01030 KOYNA EXPRESS, 02206 RMM-MS SF SPL, 02260 HWH-CSMT SPECIAL, 04700 BJPL-PTK EXPSPL, 06850 RMM-TPJ SPL और 06850 RMM-TPJ SPL शामिल हैं।

भारतीय रेल ने यह जानकारी अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर कैंसिल ट्रैन लिस्ट में देता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।इसके अलावा रेलवे ने यह भी बताया है कि माल ढुलाई की बेहतर सेवा के लिए पूर्व मध्य रेल ने व्यापारियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की वेबसाइट पर मैप आधारित गड्स शेड की एकीकृत जानकारी उपलब्ध कराई है। इससे व्यापारी वेबसाइट पर जाकर बस एक क्लिक में माल गोदाम का विवरण, लोकेशन की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि व्यापारियों के लिए यह काफी मदददगार साबित होगापूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इससे व्यापारी वर्ग एक क्लिक में ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में शहरों के निकट अवस्थित गुड्स शेड से जुड़ी समस्त सूचनाएं प्राप्त कर आसानी से अपने सामानों की बुकिंग कर रेलवे की योजनाओं का लाभ उठा सकते।