भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर  कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया |

भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर  कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया |

भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर  कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया | सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायक के हाथों में प्ले कार्ड लेकर जन जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजाड़ने से लेकर, मनरेगा में न्यूनतम 200 दिन काम और 500 मजदूरी समेत अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए | विधानसभा के बाहर माले विधायकों ने  गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन किया. माले विधायकों ने गरीब भूमिहीन को बसाने, शहरी गरीब को घर,  मनरेगा में न्यूनतम 200 दिन काम और 500 मजदूरी, 0 से 4 फिसदी की दर पर महिलाओं को कर्ज उपलब्ध कराने की मांग समेत कई अन्य  मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, बता दें कि विधानसभा में आज ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर चर्चा होगी | इससे पहले माले विधायकों कि मांग है कि  राज्य में जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों की झोपड़ी को उजाड़ा जा रहा है | आहार पोखर के जमीन पर जो गरीब बचे हुए थे उन्हें उजाड़ दिया गया है उन्हें रहने के लिए जमीन मुहैया कराया जाए |