बिहार विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन

बिहार विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन

बिहार विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। विधायक रामप्रवेश राय के सवाल पर खनन मंत्री जनक राम ने कहा कि अवैध बालू खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।अवैध खनन में लिप्त रहने के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। वहीं नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के नीचले पायदान पर रहने पर विपक्ष ने सरकार पर जमकर प्रहार किया।

सरकार कि तरफ से जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना की वजह से थोड़ी रफ्तार रूकी है लेकिन हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना का रोना कब तक रोइएगा? नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार लगतार पिछड़ रहा है। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में भले ही हम पीछे हो लेकिन वो मानक सही नही है। विकसित और विकासशील राज्यों को मापने का पैमाना एक नहीं होना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम कहां खड़े हैं यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि हम जा किधऱ रहे हैं यह अहम है। रिपोर्ट चाहे जो हो लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि बिहार आगे बढ़ रहा है।