25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गये अमीन और नाजिर

25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गये अमीन और नाजिर

अर्जन कार्यालय बेगूसराय के अमीन और नाजिर को 25 हजार रुपये रिश्वत लेना पड़ा भारी। ताजा मामला भू अर्जन कार्यालय बेगूसराय का है। जहां अमीन और नाजीर को 25 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है। आपको बता दें कि, यह मामला एनएच में जमीन का मुआवजा राशि को लेकर है ।

नाजिर मनोज रंजन चौधरी और अमीन रामचंद्र प्रसाद चौधरी की मिलीभगत से यह काम हो रहा था। इन दोनों ने काम करा देने को लेकर खुलेआम 25 हजार की मांग की थी,  पैसा देने जब उनके पास लोग पहुंचे तो उनके पीछे निगरानी टीम पहले से तैनात थी तभी नाजीर और अमीन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। 

भागलपुर में पेशी के लिए आए विजिलेंस डिपार्टमेंट के डीएसपी सर्वेश कुमार से मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 12 जुलाई को आवेदन का सत्यापन हुआ, 16 जुलाई को केस दर्ज हुआ और पेशी के लिए उन्हें लाया गया। इन दोनों को विजिलेंस की निगरानी टीम ने 25 हजार रूपए रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।