ICSE 10वी रिजल्ट में सुमित राज 96 % अंको के साथ बने लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल के टॉपर

ICSE 10वी रिजल्ट में सुमित राज 96 % अंको के साथ बने लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल के टॉपर

लम्बे इंतज़ार के बाद आज ICSE 10 वी बोर्ड के नतीजे जारी हो गए है, छात्रों में रिजल्ट को लेकर ख़ुशी साफ़ दिख रही है, बता दे की छात्रों में रिजल्ट को लेकर जो उत्सुकता थी, वो अब ख़त्म हो गयी है.

लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल ICSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है. इस साल 99.98 फीसदी लड़कियां पास हुईं. वहीं, 99.97 फीसदी लड़के भी पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते है और स्कोर बोर्ड डाउनलोड कर सकते है. 

पटना के लोहिया नगर माउंट कार्मेट हाई स्कूल के बच्चो ने भी इस परीक्षा में शत-प्रतिशत नंबर हासिल किये है, परीक्षा में बच्चो के सफलता पर एलएमसी ग्रुप ऑफ़ स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह एवं प्राचार्य श्रीमती शालिनी सिंह ने प्रशंसा जाहिर की है, एवं बच्चो को हार्दिक बधाई दी है, एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की है. लोहिया नगर माउंट कार्मेट हाई स्कूल के तरफ से जो बच्चे इस परीक्षा में सफल हुए है उनके नाम है. 


1.  सुमित राज – 96%
2.  आदित्य कुमार, श्रेया झा, स्वर्ण आभा – 95%
3.  रिया सिन्हा – 94%