नीतीश कैबिनेट विस्तार: आरजेडी से तेज प्रताप यादव समेत 16 विधायक ले सकते है मंत्री पद की शपथ

नीतीश कैबिनेट विस्तार: आरजेडी से तेज प्रताप यादव समेत 16 विधायक ले सकते है मंत्री पद की शपथ

नीतीश कैबिनेट विस्तार: आरजेडी से तेज प्रताप यादव समेत 16 विधायक ले सकते है मंत्री पद की शपथ

बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार में राष्ट्रीय जनता दल से मंगलवार को 16 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है। इनमें लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का नाम भी बताया जा रहा है। इसके अलावा पार्टी ने सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखने के साथ ही कई नए चेहरों को भी मौका दिया है। राजभवन की ओर से भावी मंत्रियों को आमंत्रण चला गया है.बताया जा रहा है कि आरजेडी कोटे से 16 विधायक मंगलवार को शपथ ले सकते हैं। इनमें तेज प्रताप यादव के अलावा आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत, चंद्रशेखर, सुरेंद्र यादव, शशि भूषण सिंह, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, कार्तिक कुमार, सुधाकर सिंह, अनिता देवी, ऋषि कुमार, समीर महासेठ का नाम फाइनल हुआ है। इसके अलावा पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम छोड़कर आरजेडी में आए विधायक मो. शाहनवाज को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। बता दे की तेजस्वी यादव पहले ही डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।महागठबंधन सरकार में स्पीकर का पद आरजेडी के खाते में जा सकता है । आरजेडी की ओर से वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जासकता है. उनका नाम फाइनल माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। अवध बिहारी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ पार्टी में लंबे समय से काम कर रहे हैं।नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। खबर है की शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। एक साथ 5-6 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। विभागों का बंटवारा शपथ ग्रहण के बाद होगा।