कोरोना संक्रमितों की संख्या में आ रही...

कोरोना संक्रमितों की संख्या में आ रही...

बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। लगातार पांचवे दिन कोरोना संक्रमण के कम मामले मिले। हालाँकि राज्य में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कोविड के नए मरीजों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गई है. राज्य में शनिवार को 3,003 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 10 संक्रमितों की मौत भी हुई है. राज्य में शुक्रवार को 3,009 नए मरीजों की पहचान की गई थी.राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य भर में 3,003 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 19,578 हो गई है.राज्य में सबसे अधिक 544 नए मरीज पटना में मिले हैं, जबकि बांका में 103, बेगूसराय में 194, मधेपुरा में 148, मुजफ्फरपुर में 129, पूर्णिया में 115, समस्तीपुर में 213 तथा सारण में 113 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,51,121 सैंपलों की जांच की गई. इस दौरान राज्य में 10 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 6,190 संक्रमित संक्रमणमुक्त भी हुए हैं.राज्य में मिल रहे मरीजों की संख्या की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य में शनिवार को रिकवरी रेट 96.07 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 19,578 तक पहुंच गई है. राज्य में शुक्रवार को रिकवरी रेट 95.66 प्रतिशत दर्ज किया गया था।वही दूसरी तरफ कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्र ने नई गाइड लाइन जारी की है जिसके अनुसार कोरोना संक्रमित पाए जाने के तीन महीने बाद ही व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा यह नियम कोरोना की पहली दूसरी और ऐहतियाती खुराक पर लागू होगी