चैती छठ के दौरान पटना के गाँधी घाट पर हुयी लड़कियों के साथ छेड़खानी, एसएसपी ने किसी प्रकार की घटना से किया इनकार

चैती छठ के दौरान पटना के गाँधी घाट पर हुयी लड़कियों के साथ छेड़खानी, एसएसपी ने किसी प्रकार की घटना से किया इनकार

चैती छठ महापर्व के तीसरे दिन पटना के गाँधी घाट पर गुरूवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुस कर लड़कियों के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद भगदड़ जैसी स्तिथि बन गयी, लोग जान की परवाह में एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे, भगदड़ में दो महिलाये और बच्चे गिरकर घायल हो गए, वही कई लोग चप्पल छोड़ कर भाग निकले 

भगदड़ जैसी स्तिथि क्यों बनी 

वहां मौजूद लोगो का कहना था की लड़किया बचाओ बचाओ चिलाने लगी, मगर कोई पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद नहीं था, वही थोड़ी देर बाद भागो भागो की आवाज़ आयी और भगदड़ मच गयी, घटना के बाद घाट के संपर्क रस्ते में चप्पलें बच्चो की दूध की बोतले, भीगे कपड़ो से भरे पैकेट आदि सामान बिखरे पड़े थे,
सूचना मिलते ही पटना एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों और सिटी एसपी अम्बरीश राहुल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, हालांकि एसएसपी ने किसी प्रकार की घटना से इनकार किया, उन्होंने कहा की पीड़ित महिलाये थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराए, फिर पुलिस कारवाई करेगी।