जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मिले सच्चिदानंद राय

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मिले सच्चिदानंद राय

एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल करने वाले सच्चिदानंद राय ने शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है,, सारण से चुनाव जीतने वाले सच्चिदानंद राय को जब अंतिम मौके पर भाजपा ने टिकट से बेदखल कर दिया था तब उन्होंने निर्दलीय ही चुनावी मैदान में ताल ठोंक दिया था ,वही चुनाव परिणाम भी उनके पक्ष में रहा और उन्होंने शानदार जीत हासिल कर भाजपा को बड़ा झटका दिया. वहीं चुनाव जीतने के अब सच्चिदानंद राय के अगले सियासी कदम को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच राय और ललन सिंह की हुई मुलाकात से अटकलों का बाजार गरमा गया है, हालांकि सच्चिदानंद राय ने मुलाकात के बाद कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से शिष्टाचार मुलाकात हुई,  क्षेत्र के विकास के तथा भविष्य के बारे में उनसे बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि ललन सिंह का स्नेह और आशीर्वाद हमें मिला और भविष्य में भी सदा मिलता रहेगा, वही सियासी तौर पर दोनों नेताओं की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है. खासकर सच्चिदानंद राय और भाजपा के बीच की तल्खियों को देखते हुए उनके ललन सिंह से मिलने के बाद यह भी कयासबाजी है कि जदयू चाहता है कि सच्चिदानंद राय उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं. जदयू अगर ऐसा करने में सफल रही तो यह एक प्रकार से भाजपा पर मनोवैज्ञानिक तौर पर बड़ा दबाव बनाने में सफल रहेगी, बता दे की सच्चिदानंद राय बेहद प्रभावशली राजनेता माने जाते हैं. न सिर्फ उनके क्षेत्र सारण बल्कि बिहार के बड़े इलाके में उनकी लोकप्रियता है. उनके समर्थकों की बड़ी तादात हर जगह है. इसी का परिणाम था कि उन्होंने एमएलसी चुनाव में भाजपा को करारी मात दी और निर्दलीय ही विधान परिषद पहुँचने में सफल हुए हैं. सच्चिदानंद राय की इसी लोकप्रियता और प्रभावशाली छवि को जदयू उन्हें अपने पाले में कर जनता के बीच बड़ा सन्देश देना चाहती है, सूत्रों का कहना है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से जदयू की ओर से सच्चिदानंद राय से संपर्क साधा जा रहा था.