जानिए बिहार में क्या है कोरोना का हाल

जानिए बिहार में क्या है कोरोना का हाल

बीते 24 घंटों के दौरान बिहार में 247 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि इलाज के दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। बिहार के लिए राहत वाली खबर है। पिछले 2 दिनों से कोरोना के के नए मामलों में बढ़ोतरी का क्रम गुरुवार को थम गया। वहीं इलाज के दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को राज्य में 281 नए मरीज मिले थे जबकि मंगलवार को 273 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी। फिलहाल राज्य में 1659 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। अच्छी खबर यह रही कि बिहार के 7 जिलों बांका कैमूर खगड़िया किशनगंज लखीसराय नवादा और शेखपुरा में जांच के बावजूद एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला।

नए मरीजों के मामले में पटना अव्वल नंबर पर बना हुआ है। यहां 58 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। हालांकि बुधवार की तुलना में पटना में भी मामले कम हुए हैं। बुधवार को पटना में 69 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी । वहीं अररिया में छह, अरवल में तीन, औरंगाबाद में 9,बेगूसराय में 12, भागलपुर में चार, भोजपुर में छह, बक्सर में पांच,दरभंगा में पांच, पूर्वी चंपारण में 7, गया में एक, गोपालगंज में तीन, जमुई में पांच, जहानाबाद में तीन, कटिहार में दो,मधेपुरा में 12, मधुबनी में तीन, मुंगेर में दो, मुजफ्फरपुर में 10,नालंदा में एक, पूर्णिया में 25, रोहतास में दो,सहरसा में 9, समस्तीपुर में 3, सारण में 8, शिवहर में दो, सीतामढ़ी में एक, सिवान में 8, सुपौल में 12,वैशाली में पांच, पश्चिमी चंपारण में 12, और दूसरे राज्यों से बिहार आए तीन व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 50 हजार 72 सैंपल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर  0.2% से घटकर 0.16% रह गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 402 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए।संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.3% से बढ़कर 98.32% हो गई है।इस बीच राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है। गुरुवार को 3 लाख 64 हजार 142 टीके की खुराक दी गई। कोविन पोर्टल के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना टीके की 11 करोड़ 55 लाख 4 हजार 786 खुराक दी जा चुकी है। इसमें पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 6 करोड़ 53 लाख 51 हजार 870 है जबकि चार करोड़ 95 लाख 26 हजार 488 लोग टीके की दूसरी डोज ले चुके हैं। राज्य में 6 लाख26 हजार428 लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज दिया जा चुका है।