दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, तेजी से दोगुने हो रहे मामले

दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, तेजी से दोगुने हो रहे मामले

कोरोना का कहर एक बार फिर दिल्लीवासियो पर देखने को मिल रहा है, वही कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, साथ ही सरकार अपने स्तर पर इससे निपटने की तैयारी भी कर रही है, वही शुक्रवार को 366 नए कोविड केस मिले थे, और इनमें पॉजिटिविटी रेट 3.95 परसेंट थी, सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में यह कहा गया है, कि पिछले एक सप्ताह में ही संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं, ऐसे में तेजी से संक्रमण का तेजी से फैलना लोगों को एक बार फिर 2020 की याद दिला रहा है। 

 खबरों के अनुसार गुरुवार को 325 नए कोविड केसेज मिले थे, बता दे की पिछले 40 दिनों में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा, इससे पहले आठ अप्रैल को 146 नए कोरोना केसेज मिले थे, और पॉजिटिविटी रेट 1.39 परसेंट थी, ऐसे में चौंकाने वाली बात यह है कि शुक्रवार को डबल 366 नए केसेज सामने आए, वहीं, पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, यह 1.39 से बढ़कर 3.95 परसेंट पहुंच चुकी है.

 दूसरी एक खास बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में होम आइसोलेशन का ट्रेंड भी फिर से देखने को मिल रहा है, हलके लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाता है , हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को होम आइसोलेशन के केस भी बढ़कर 685 हो गए, वहीं, गुरुवार को होम आइसोलेशन का आंकड़ा 574 था, इससे पहले की बात करें तो 14 अप्रैल को 574, 13 अप्रैल को 504, 12 अप्रैल को 474 , और 11अप्रैल 447 होम आइसोलेशन के केस ​थे.

इन सब आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि मास्क और अन्य पाबंदियां हटने के बाद से लोगों इस दिशा में थोड़े लापरवाह हो गए हैं. इस कारण संक्रमण आसानी से उन्हें घेर रहा है, यही कारण है कि सरकार की ओर से लोगों को अब भी अपनी ओर से सर्तकता बरतने के लिए हिदायत दी जा रही है, इस डर के बीच एक अच्छी बात यह है कि लगातार तीसने दिन भी कोविड के कारण किसी की मौत नहीं हुई है, कोविड से शहर में होने वाली मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 26,158 लोग इसका शिकार बन चुके हैं.