धूप की वजह से खराब हुए बालों को ठीक कर देंगी ये 3 चीजें,

धूप की वजह से खराब हुए बालों को ठीक कर देंगी ये 3 चीजें,

गर्मी के मौसम में निकलने वाली धूप स्किन के अलावा बालों को भी डैमेज करती है. धूप की वजह से बाल सूखे, बेजान और दोमुंहे हो जाते हैं. फ्रिजी, मोटे और घुंघराले बालों को अधिक नुकसान पहुंचता है. अगर आपके बाल भी धूप की वजह से डैमेज, बेजान हो गए हैं, तो आप घर पर बने कुछ हेयर मास्क आपकी मदद कर सकते हैं.

गर्मियों के मौसम में एलोवेरा, अंडा और केला हेयर मास्क बालों को खराब होने से बचाते हैं, साथ ही डैमेज बालों में चमक भी लाते हैं. आइए इन्हें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं.

1. एलोवेरा हेयर मास्क 

एक कटोरी में 4 चम्मच एलोवेरा जेल डालें.
इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें। इसे अच्छी तरह मिलाएं.
अपने बालों पर अप्लाई करें.
बालों को 1-2 घंटे सूखने के लिए छोड़ दें.
फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धो दें.
आप हफ्ते में 1-2 बार एलोवेरा हेयर मास्क लगा सकते हैं.

फायदा
अगर आपके बाल धूप की वजह से खराब हो गए हैं, तो ये मास्क आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इस हेयर मास्क से बालों को भरपूर पोषण मिलता है.  एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई होता है, जो बालों को स्वस्थ रखते हैं. इसके अलावा ये बालों को चमकदार, स्मूद और सिल्की भी बनाता है. 

2. अंडा हेयर मास्क 

एक कटोरी में अंडे का पीला भाग लें.
अब इसमें शहद, ऑलिव ऑटल मिला लें.
सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें.
फिर बालों की लैंथ और जड़ों पर लगाएं.
1-2 घंटे तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें.
फिर माइल्ड शैंपू से बाल धोएं.

फायदा
अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों मजबूत और चमकदार बनाता है. इस हेयर मास्क से बालों को भरपूर पोषण मिलता है. साथ ही बाल चमकदार और शाइनी बनते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से दोमुंहे, डैंड्रफ और रूखे बालों की समस्या भी दूर होती है.  

3. केले का हेयर मास्क 

सबसे पहले एक केला और 2 चम्मच शहद लें.
अब 3 चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा एवोकाडो लें.
सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्सी में ब्लैंड कर लें.
इसे अपने बालों की लैंथ और जड़ों पर लगाएं.
1 घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो दें.
इससे बालों की खोई हुई चमक वापस आएगी.

फायदा

गर्मियों में केला हेयर मास्क लगाने से बालों की ड्रायनेस दूर होती है. साथ ही धूप की वजह से खराब हुए बाल भी रिपेयर होते हैं. इसके अलावा यह मास्क बालों को चमकदार, स्मूद और शाइनी बनाता है.