बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रारंभिक चरण का परीक्षा फल बुधवार को जारी कर दिया, 16 विभागों के 689 रिक्त पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 24 मार्च 2021 को हुई थी जिसमें 8995 सफल हुए थे। प्रतियोगी परीक्षा की लिखित परीक्षा जुलाई महीने में हुई जिसमें 7285 उम्मीदवार ने परीक्षा दी, वही इसी परीक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी किया गया।

66 संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के बुधवार को जारी परीक्षाफल में 1828 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए, सफल घोषित उम्मीदवारों में अनारक्षित श्रेणी से 755, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 169, अनुसूचित जाति से 299, अनुसूचित जनजाति से 18, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 339, पिछड़ा वर्ग से 192 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं से 56 उम्मीदवार सफल रहे।

सफल उम्मीदवारों के साक्षात्कार संबंधी सूचना जल्द जारी की जाएगी। इसके उपरांत अंतिम चरण में सफल उम्मीदवारों की रिक्त 689 पदों पर नियुक्ति होगी।