यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में क्या कहा

यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में क्या कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर विधानसभा में बयान देते हुए कहा कि राज्य सरकार बिहार के छात्रों के भविष्य को लेकर सतर्क है,और आगे ऐसा ना हो इसकी रणनीति बनाई जाएगी। सदन में विरोधी दलों की टीका टिप्पणी के बीच मुख्यमंत्री ने पूर्व में वामपंथी रहे एक विधायक पर भी निशाना साधा। उन्होंने हमला करने वाले रूस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप भी उसी का एक हिस्सा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सफाई दी कि पहले ये नहीं पता था कि बिहार से इतनी बड़ी संख्या में छात्र बाहर पढ़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आगे इस पर ध्यान जरूर देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये केवल राज्य सरकार की समस्या नहीं है बल्कि सभी लोगों को मिलजुल कर इसका समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए।