यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर छपरा में हुआ हमला, दो वाहन क्षतिग्रस्त

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर छपरा में हुआ हमला, दो वाहन क्षतिग्रस्त
KESHAV PRASAD MAURYA

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर छपरा में हुआ हमला, दो वाहन क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. बता दे की यह घटना बिहार के छपरा जिले में हुई जहां शुक्रवार देर रात मौर्य के काफिले की गाडियां गुजर रही थी. हालांकि काफिले में मौर्य की गाड़ी नहीं थी, क्योंकि वे पहले ही पटना से चार्टर विमान से उत्तर प्रदेश लौट गए थे. बता दे की यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना आए थे. इसी कार्यक्रम को लेकर उनके सुरक्षा दस्ते से जुड़े वाहनों का काफिला बिहार आया था. पटना में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मौर्य विशेष विमान से यूपी लौट गये. वहीं उनके वाहनों का काफिला छपरा के रास्ते जा रहा था. इसी दौरान रात करीब नौ बजे नयागांव थाना क्षेत्र में मौर्य के काफिले का वाहन और वहां के एक स्थानीय व्यक्ति के वाहन में मामूली टक्कर हो गई. जिससे मामला बिगड़ गया, यही नहीं मामला इतना तूल पकड़ लिया कि डिप्टी सीएम के काफिले पर पत्थरबाजी कर दी गई. पत्थरबाजी में एक गाड़ी का शीशा टूट गया है. पत्थरबाजी का आरोप नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव के रहनेवाले संजय सिंह के बेटे विकास कुमार सिंह पर लगी है. वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. पत्थरबाजी में दो वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. बता दे की भाजपा ने शुक्रवार को पटना में सम्राट अशोक जयंती समारोह मनाया था. इसी कार्यक्रम में शामिल होने केशव प्रसाद मौर्य आये हुए थे. हालांकि गनीमत रही कि जब मौर्य के काफिले पर हमला हुआ तब वे वाहन में मौजूद नहीं थे.