रांची में 24 घंटे में दोगुने मरीज; सांसद पॉजिटिव

रांची में 24 घंटे में दोगुने मरीज; सांसद पॉजिटिव

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 482 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 246 मामलेअकेले रांची से है. वहीं, रांची में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत भी हुई है. रांची के कोडरमा में नवोदय विद्यालय के 5 बच्चों समेत 56 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1381 तो रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 546 हो गई है.

कोडरमा में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए यहां के वार्ड नंबर-2 के न्यू कॉलोनी एरिया को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है. रांची में पिछले 5 दिनों से लगातार हर दिन दोगुने मरीज मिल रहे हैं. हर 24 घंटे में यहां मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है.

रांची के सांसद संजय सेठ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. हल्की सर्दी-खांसी के बाद उन्होंने कोविड की जांच कराई थी. इसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है.