राणा और रिंकू की समझदारी भरी पारी से कोलकाता की जीत

राणा और रिंकू की समझदारी भरी पारी से  कोलकाता की जीत

[3:02 pm, 03/05/2022] Aankhen News 24: सात विकेट से कोलकाता की राजस्थान पर यह जीत ,आईपीएल के सीजन में इस चौथी  जीत से प्ले ऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद बढ़ गयी है।कोलकाता के गेंदबाजों की धारदार गेंबाजी से राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खो कर महज 152 रन ही बना पायी। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों का शुरूआती प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कोलकाता के आरोन फिंच 4 और बाबा इंद्रजीत 15 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। उसके बाद नितीश राणा ने पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के 34 रन के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन और चौथे विकेट के लिए रिंकू सिंह के साथ 66 रन की अटूट साझेदारी से टीम को जीत दिला दी। राणा ने 37 गेंद में तीन चौके और दो छक्के जबकि रिंकू ने 23 गेंद में छह चौके और एक छक्का जड़ा।इस छक्के के साथ कोलकाता को जीत दिला कर प्ले ऑफ़ में पहुँचने का रास्ता आसान कर दिया है। 
पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने शुरूआती ओवरों में कसी हुयी गेंदबाजी की। उमेश यादव ने तीसरा ओवर मेडन डालते हुए देव दत्त पडीक्कल का दो रन पर ही  विकेट   झटक लिया। राजस्थान के जोस बटलर 22 रन बना कर साउदी की गेंद पर शिवम् मावि द्वारा लपक लिए गए। संजू सैमसन 49 गेंदों पर 54 रन बनाकर मावि की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों  लपक लिए गए.करूँ नायर ने 13 गेंदों में 13 रन बनाकर अनुकूल की गेंद पर रिंकू के हाथों लपक लिए गए साथ ही रियान पराग 19 रन बना साउदी की गेंद पर अनुकूल के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स की पारी का 152 पर सिमट गयी। 
कोलकाता की यह जीत बहुत आसान नहीं रही। हालां कि 152 रनों का ही छोटा ही लक्ष्य था ,पर राजस्थान की सधी गेंदबाजी से आसानी से रन बन नहीं पा रहे थे.राजस्थान के अंतिम कुछ ओवरों में कई वाइड गेंद फेंक कर कोलकाता को आउट करने की फिराक में थे लेकिन अम्पायर की नज़रों से बच नहीं पाए ,और दो गेंदों को वाइड करार दे दिया गया। इसके बाद बीसवें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर रिंकू सिंह ने कोलकाता को जीत दिला दी।         अंतिम ओवर की पहली गेंद पर ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 158 रन बना कर सात विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर ली। 
राणा और रिंकू की समझदारी भरी पारी से  कोलकाता की जीत
सात विकेट से कोलकाता की राजस्थान पर यह जीत ,आईपीएल के सीजन में इस चौथी  जीत से प्ले ऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद बढ़ गयी है।कोलकाता के गेंदबाजों की धारदार गेंबाजी से राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खो कर महज 152 रन ही बना पायी। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों का शुरूआती प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कोलकाता के आरोन फिंच 4 और बाबा इंद्रजीत 15 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। उसके बाद नितीश राणा ने पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के 34 रन के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन और चौथे विकेट के लिए रिंकू सिंह के साथ 66 रन की अटूट साझेदारी से टीम को जीत दिला दी। राणा ने 37 गेंद में तीन चौके और दो छक्के जबकि रिंकू ने 23 गेंद में छह चौके और एक छक्का जड़ा।इस छक्के के साथ कोलकाता को जीत दिला कर प्ले ऑफ़ में पहुँचने का रास्ता आसान कर दिया है। 
पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने शुरूआती ओवरों में कसी हुयी गेंदबाजी की। उमेश यादव ने तीसरा ओवर मेडन डालते हुए देव दत्त पडीक्कल का दो रन पर ही  विकेट   झटक लिया। राजस्थान के जोस बटलर 22 रन बना कर साउदी की गेंद पर शिवम् मावि द्वारा लपक लिए गए। संजू सैमसन 49 गेंदों पर 54 रन बनाकर मावि की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों  लपक लिए गए.करूँ नायर ने 13 गेंदों में 13 रन बनाकर अनुकूल की गेंद पर रिंकू के हाथों लपक लिए गए साथ ही रियान पराग 19 रन बना साउदी की गेंद पर अनुकूल के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स की पारी का 152 पर सिमट गयी। 
कोलकाता की यह जीत बहुत आसान नहीं रही। हालां कि 152 रनों का ही छोटा ही लक्ष्य था ,पर राजस्थान की सधी गेंदबाजी से आसानी से रन बन नहीं पा रहे थे.राजस्थान के अंतिम कुछ ओवरों में कई वाइड गेंद फेंक कर कोलकाता को आउट करने की फिराक में थे लेकिन अम्पायर की नज़रों से बच नहीं पाए ,और दो गेंदों को वाइड करार दे दिया गया। इसके बाद बीसवें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर रिंकू सिंह ने कोलकाता को जीत दिला दी।