रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों के अंदर बेडशीट कंबल और तौलिया उपलब्ध कराने की सेवा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है। ये सुविधाएं कोरोना काल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से निलंबित कर दी गई थीं। इस संबंध में पत्र जारी करते हुए रेलवे ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को आदेश दिया है कि तत्काल प्रभाव से इन सामानों की आपूर्ति फिर से शुरू करें। रेल यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के अंतर्गत सीलबंद कवर में तकिए कंबल चादरे और तौलिए शामिल होंगे। इससे पहले कोरोना को लेकर खाने की सुविधाएं भी बंद कर दी गई थीं, लेकिन खाने की सुविधा काफी पहले से शुरू की जा चुकी है।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य के हित को ध्यान में रखते हुए बेडरोल की सेवा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अब जब स्थिति सामान्य हो गई है और ट्रेनों का सामान्य रूप से परिचालन हो रहा है तो ऐसे में फिर से ट्रेनों में कंबल और चादर की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। बताते चलें कि रेलवे के सभी वातानुकूलित कोचों में यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराया जाता है इसमें चादर कंबल और तौलिया शामिल होता है। कोरोना काल में ये सेवा बंद कर देने के कारण यात्रियों को घर से बिस्तर लेकर जाना पढ़ता था, जिससे ना केवल उन पर सामानों का बोझ बढ़ता था बल्कि साथ ही साथ अन्य समस्याएं भी आती थीं। अब जब रेलवे ने यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है यात्री काफी राहत महसूस कर रहे हैं उनका कहना है कि इससे उनकी यात्रा और सुगम और आसान हो जाएगी।