लगातार बढ़ते जा रहे है ओमिक्रॉन के मामले

लगातार बढ़ते जा रहे है ओमिक्रॉन के मामले

पूरे देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 30 नये मामले आये जिसने चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले अगर शुक्रवार की बात करें तो इस दिन 26 नये केस सामने आए थे। पिछले तीन दिनों से देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। अबतक भारत में ओमिक्रॉन के 148 केस दर्ज हो चुके हैं। पूरे देश के 12 राज्यों तक ओमिक्रॉन का संक्रमण पहुंच चुका है। देश में शनिवार को ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 30 नये मामलों के आने से सरकार की चिंता बढ़ चुकी है। कल तेलंगाना में 12, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नये ओमिक्रॉन के मामले मिले। 

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए पूरी दुनिया सतर्क दिख रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कहा गया कि ठोस स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों से ओमिक्रोन को फैलने से रोका जा सकता है। हमें ओमिक्रोन को हल्का मान कर नजरअंदाज करने से बचना चाहिए। कोविड से बचाव के सभी उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं। अब तक 89 देशों में ओमीक्रोन के नये मामले मिले हैं। ओमिक्रॉन के कारण चंडीगढ़ में शहर के सभी स्कूलों को 20 दिसंबर से नौ जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है। ओमिक्रॉन को लेकर सभी राज्‍य सतर्क हैं।