कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने नूपुर शर्मा प्रकरण पर क्या कहा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने नूपुर शर्मा प्रकरण पर क्या कहा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर आज कटिहार के दौरे के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे,पूर्व सांसद ने इस दौरान नूपुर शर्मा प्रकरण पर कहा की भाजपा अपने नेता और कार्यकर्ताओं को बेलगाम कर दिया है, और अक्सर गलत बयान बाजी से देश का माहौल खराब हो रहा है, कई अन्य देशों में भी इसको लेकर भारत के खिलाफत है जो अच्छा संकेत नहीं है, एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि निश्चित तौर पर कई मंच से लगातार भारत में अल्पसंख्यकों में भय का माहौल पर जो सवाल उठ रहे वह बहुत हद तक जायज है, बीजेपी किसी भी क्षेत्र में अल्पसंख्यक मुसलमानों को आगे नहीं आने देना चाहते है, इसलिए लगातार नेगेटिव माहौल से एक डर का माहौल पूरे देश में बनता जा रहा है, इसके अलावा भी पूर्व सांसद ने कई विषय पर सवालों का जवाब भी दिया है।