तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की अंजली भाभी का ग्लैमरस अंदाज देख उड़े फैंस के होश
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की अंजली भाभी का ग्लैमरस अंदाज देख उड़े फैंस के होश
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नई अंजली भाभी को सोशल मीडिया क्वीन कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. अंजलि भाभी यानि सुनैना फौजदार अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो से चर्चा में बनी रहती हैं, और इस बार तो उनका अंदाज देख फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा, और वो अपनी आंखें मल-मल कर देखने को मजबूर हो रहे हैं. दरअसल सुनैना फौजदार जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही ग्लैमरस भी और उनकी ये बात उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट सही साबित कर रही है. सुनैना फौजदार अपनी नई वीडियो में एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. ऑफ शॉल्डर शर्ट पर बनारसी डिजाइन की स्कर्ट पहन खूब इतरा रहीं है सुनैना बेहद ही हसीन तो लग ही रही हैं उस पर उनकी एक -एक अदा और भी कातिलाना है. बता दे की सुनैना सिर्फ स्टाइल की ही दीवानी नहीं हैं बल्कि डांस की भी शौकीन हैं. यही वजह है कि सुनैना अक्सर अपनी डांस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. और उनकी ये वीडियो उनके फैंस को खूब भाती भी हैं. सुनैना बेहतरीन डांसर हैं और खासतौर से वो फिल्मी गानों पर डांस करना पसंद करती है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भले ही सुनैना फौजदार डाइटिंग के पीछे पड़ी रहती हों और मेहता साहब को डाइट फूड खिलाकर फिट रखने की लाख कोशिश करती हों लेकिन असल जिंदगी में सुनैना फौजदार खुद को डाइटिंग और डाइट फूड से दूर ही रखती हैं. वो खुलकर खाती हैं और खूब डांस करती हैं यही उनका फिटमेस मंत्रा भी है. पिछले 2 साल से तारक मेहता शो का हिस्सा बन चुकीं सुनैना को अंजली भाभी के रोल में काफी पसंद भी किया जा रहा है