सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो साल पूरे होने पर रिया चक्रवर्ती को फिर याद आए सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो साल पूरे होने पर रिया चक्रवर्ती को फिर याद आए सुशांत
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए तमाम फैंस उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस और सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी इंस्टाग्राम के जरिए सुशांत को याद करते हुए कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ अपनी पुरानी यादें शेयर करते हुए लिखा, "हर दिन तुम्हें याद करती हूं..." इसके साथ ही रिया ने दिल वाला इमोजी भी बनाया है. रिया चक्रवर्ती का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया है. सामने आई इन तस्वीरों में रिया और सुशांत पूरी तरह से एक दूसरे में खोए और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. पहली तस्वीर में रिया सुशांत के पीछे बैठी क्यूट पोज दे रही हैं तो वहीं सुशांत के चेहरे की मासूम सी मुस्कुराट से किसी की भी नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सुशांत अपने कान के पीछे प्यारा सा फूल लगाए किसी बच्चे की तरह पोज दे रहे हैं और उनके पास बैठीं रिया उनकी इस हरकत को निहार रही हैं. दोनों खुले मैदान में इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.