सम्राट पृथ्वीराज के खराब परफॉरमेंस से अक्षय कुमार को लगे कई झटके
सम्राट पृथ्वीराज के खराब परफॉरमेंस से अक्षय कुमार को लगे कई झटके
सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉरमेंस से अक्षय कुमार को कई झटके लगे हैं. हालांकि इंडस्ट्री में ताजा चर्चा यह है कि इस फिल्म की बड़ी नाकामी और अक्षय के ढलते ग्राफ के कारण यशराज फिल्म्स ने उन्हें लेकर 'धूम-4' बनाने की योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दी है. वही बताया जा रहा था कि साल में चार फिल्में करने वाले अक्षय 'सम्राट पृथ्वीराज' के बाद यशराज फिल्म्स के लिए 'धूम-4' में काम करने वाले थे. उन्हें फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया था. 'धूम' फ्रेंचाइजी की फिल्मों में खलनायक ही असली हीरो होता है. सबसे पहले जॉन अब्राहम, फिर ऋतिक रोशन और तीसरी कड़ी में आमिर खान 'धूम' सीरीज की फिल्मों में विलेन बनकर आ चुके हैं. चौथी फिल्म की चर्चा लंबे समय से है और इसके लिए अक्षय कुमार का नाम पिछले साल फाइनल बताया जा रहा था. 'धूम-4' के लिए शाहरुख खान और सलमान खान का नाम तक नेगेटिव रोल के लिए आया लेकिन जब अक्षय ने 'सम्राट पृथ्वीराज' साइन की तो इंडस्ट्री में यही चर्चा थी कि वही 'धूम 4' के असली खिलाड़ी बनेंगे. हालांकि यशराज ने इस खबर की पुष्टि नहीं की मगर चर्चाएं रुकी नहीं.