जाट' से हुई 'बाहुबली' की मुलाकात, Sunny Deol संग Prabhas को देख फैंस क्या बोले.... जानिए.?

जाट' से हुई 'बाहुबली' की मुलाकात, Sunny Deol संग Prabhas को देख फैंस क्या बोले.... जानिए.?
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 'जाट' के पोस्टर और ट्रेलर देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि सनी देओल एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं.तो वही इसी बीच सोशल मीडिया पर सनी देओल की साउथ स्टार प्रभास साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दोनों सुपरस्टार को साथ में देखकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं,फिल्म 'जाट' के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें सनी देओल के साथ प्रभास नजर आ रहे हैं. दो सुपरस्टार को एक फ्रेम में देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. सनी देओल और प्रभास की वायरल तस्वीर को पसंद करने के साथ ही फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'फौजी फिल्म में दोनों आ रहे हैं.' एक फैन ने लिखा है, 'गोपीचंद जी से निवेदन है कि एक मूवी में दोनों सुपरस्टार में जरूर होने चाहिए.' एक फैन ने लिखा है, 'बाहुबली और जाट एक साथ.' एक फैन ने लिखा है, 'दो भाई दोनों तबाही.
साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जाट' में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. फिल्म 'जाट' में रणदीप हुड्डा निगेटिव रोल में काम करते दिखाई देंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनमाघरों में रिलीज होगी. सनी देओल की फिल्म 'जाट' के लिए उनके तमाम चाहने वाले फैंस बेसब्र हो रहे हैं. गौरतलब है कि सनी देओल पिछली बार साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' में नजर आए थे.