दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर AAP ने बीजेपी को घेरा, CBI जांच की मांग की
दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर मनीष सिसोदिया ने सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह है कि नई सरकार के आते ही स्कूल प्रबंधकों ने मनमानी तरीके से फीस बढ़ा दी और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने की अनुमति दे रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को शिक्षा माफिया के हवाले कर दिया है।
दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर मनीष सिसोदिया ने सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह है कि नई सरकार के आते ही स्कूल प्रबंधकों ने मनमानी तरीके से फीस बढ़ा दी और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सिसोदिया ने कहा कि आज अगर मनमानी तरीके से फीस बढ़ाई जा रही है तो बिना सरकार के शह के संभव नहीं है। बिना सरकार तक पैसा पहुंचाए, स्कूल प्रबंधन की ऐसी हिम्मत नहीं हो सकती है।
आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2015 से पहले भी स्कूल प्रबंधन इसी तरह फीस बढ़ा देते थे, लेकिन जब आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी, उसके बाद से बीते 10 वर्षों में बिना वजह के कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सका। जब भी कोई स्कूल प्रबंधक फीस बढ़ाने के लिए कोर्ट पहुंचा, तब सरकार ने भी बड़े वकील खड़े कर अपना तर्क रखा और स्कूल प्रबंधकों को झुकना पड़ा।
सिसोदिया ने कहा कि हमने जांच एक स्कूल की जांच कराई, देखा किसी के पास 30 करोड़ रुपए हैं तो किसी पर 40 करोड़ हैं, और तो किसी के पास 100 करोड़ भी पड़े हैं। जिन स्कूल के पास पैसा भरा हुआ था उन्हें फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं थी। उसके बाद बहुत सारे स्कूल प्रबंधक कोर्ट गए, क्योंकि वह पेरेंट्स को लूट रहे थे। जब हमने उनकी बोलती बंद की तो कोई प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ाने से पहले सौ बार सोचने लगा।