कर्नाटक के कलबुर्गी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई वैन; 5 लोगों की मौत
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के निकट शुक्रवार तड़के वैन के खड़े ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये। दुर्घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई।

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के निकट शुक्रवार तड़के वैन के खड़े ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये। दुर्घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई। सभी मृतक बागलकोट जिले के निवासी हैं। घायलों को इलाज के लिए कलबुर्गी अस्पताल ले जाया गया है।
कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवासुलु ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और प्रारंभिक जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।