डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी पर आया WTO का रिएक्शन, जानिए क्या कहा?
विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने कहा कि अमेरिका के शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) के ऐलान का विश्व व्यापार और आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ेगा तथा इस वर्ष वैश्विक वस्तु व्यापार में लगभग एक प्रतिशत की कमी आ सकती है।

विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने कहा कि अमेरिका के शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) के ऐलान का विश्व व्यापार और आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ेगा तथा इस वर्ष वैश्विक वस्तु व्यापार में लगभग एक प्रतिशत की कमी आ सकती है। डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला का यह बयान अमेरिका के लगभग 60 देशों पर शुल्क लगाने के निर्णय के बाद आया है।
इवेला ने कहा कि डब्ल्यूटीओ सचिवालय 2 अप्रैल को अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले की बारीकी से निगरानी और विश्लेषण कर रहा है। उन्होंने कहा, कई सदस्य हमसे संपर्क कर चुके हैं और हम उनकी इकोनॉमी और ग्लोबल ट्रेडिंग सिस्टम पर संभावित प्रभाव के बारे में उनके सवालों के जवाब में सक्रिय रूप से उनसे जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल की घोषणाओं का ग्लोबल ट्रेड और इकोनॉमिक ग्रोथ की संभावनाओं पर काफी प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, स्थिति तेजी से बदल रही है, लेकिन हमारे शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि इन कदमों के साथ-साथ साल की शुरुआत से लागू किए गए उपायों के कारण इस साल वैश्विक वस्तु व्यापार में लगभग एक प्रतिशत की कमी आ सकती है।