IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के सामने नहीं टिक पाते हैं विराट कोहली, आंकड़ों से जानिए!

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के सामने नहीं टिक पाते हैं विराट कोहली, आंकड़ों से जानिए!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का 20वां मुकाबला खेला जाने वाला है. इस हाईवोल्टेज मैच में मुंबई और बेंगलुरु दोनों ही टीमों से कई बड़े खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. ऐमें एक बार फिर सभी की नजरें रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली पर होगी, जिन्हें जसप्रीत बुमराह की चुनौती का सामना भी करना होगा, क्योंकि RCB के साथ होने वाले मैच के साथ ही बुमराह की इस सीजन में एंट्री हो रही है. तो आइए आपको विराट के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है. अब उनका सामना अगले मैच में मुंबई इंडियंस से होने वाला है. MI के खिलाफ विराट कोहली ने 33 मैच खेले हैं, जिसमें 126.85 की स्ट्राइक रेट और 30.54 के औसत से 855 रन बनाए हैं.
उनका हाईएस्ट स्कोर 92* रनों का है. विराट ने मुंबई के खिलाफ 70 चौके और 32 छक्के जड़े हैं.वही वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने अब तक 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 138.01 की स्ट्राइक रेट और 45.08 के औसत से 541 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 5 अर्धशतक भी आए.IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 4 मैच मिस किए, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट चुके हैं. वह RCB के साथ खेले जाने वाले मैच से मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. आपको बता दें, आईपीएल में बुमराह ने 5 बार विराट कोहली का विकेट चटकाया है. इसमें दो बार कैच, 2 बार एलबीडब्यू और एक बार कॉट एंड बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.