JDU विधायक गोपाल मंडल ने तेज प्रताप पर कसा तंज, बोले नेता नहीं कृष्ण हैं लालू के लाल
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। बिहार उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर पार्टी की हार के बाद तेज प्रताप यादव ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हार का ठीकरा फोड़ा था। लेकिन जेडीयू के विधायक ने तेज प्रताप को निशाने पर लिया है। अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने लालू के लाल को तेज प्रताप पर तंज कसते उन्हें कृष्ण बताया है। अपने बागी तेवर के लेकर चर्चे में रहने वाले तेज प्रताप यादव पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि तेज प्रताप यादव नेता नहीं हैं। भगवान कृष्ण हैं। गोपाल मंडल ने तेज प्रताप को सिंदूर टिकली करने वाला भी बताया। जेडीयू विधायक ने कहा कि तेज प्रताप यादव का कोई जनाधार नहीं है। वे कुछ भी बोलते हैं।