नित्यानंद राय का बड़ा बयान कहा 2025 विधानसभा चुनाव में NDA 200 सीट पार होगी
नित्यानंद राय का बड़ा बयान कहा 2025 विधानसभा चुनाव में NDA 200 सीट पार होगी
बिहार में लगातार हो रहे अआपराधिक घटनाओ को लेकर महागठबंधन 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च करेगा, इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पत्रकारों से कहा की प्रतिरोध मार्च करने का उनका कोई हक नहीं है, उनका जो इतिहास है, वह अपराधी के पृष्ठभूमि लोगों को संरक्षण देने और पोषण करने का है, तभी तो 15 वर्षों में अपराधियों को पकड़ नहीं पाए, और अपराधियों को इन्होंने संरक्षण दिया है,आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो nda की सरकार है घटना घटती है,
अपराधियों को प्रशाशन पकड़ती भी है, कोर्ट तक ले जाती है उसे सजा भी दिलाती है, कोई भी घटना घटती है, वह दुर्भाग्यपूर्ण होता है, लेकिन उस घटना पर सरकार तत्परता के साथ कार्रवाई करती है, यह एक बड़ा विषय है. आगे उन्होंने कहा की बिहार सरकार सुशासन की सरकार है अपराधी पर करवाई करती है,वही बीजेपी के कार्यसमिति की बैठक में 200 पार के एजेंडे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा बिल्कुल 200 के पार होगा , आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इंडि गठबंधन को धूल चटा देंगे एनडीए 200 पार जरूर करेगी।