सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर वार्ड 13 सिहरौल गांव में सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर गांव वालों में भारी आक्रोश है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।दरअसल महेशपुर पंचायत के वार्ड न 13 सिहरौल गांव में सड़क निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात सड़क निर्माण कंपनी द्वारा रात के अंधेरे में सड़क पर पिचिंग का कार्य आनन फानन में कर दिया गया है।
जिसमे विभागीय निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गई है। सड़क को बिना साफ सफाई किए उसपर पिचिंग कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मात्र छे महीने पहले जिला परिषद के योजना मद से की गई ढलाई सड़क पर भी जबरन पिचिंग का कार्य कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर पिचिंग किए जाने के बाद उसपर रोलर नहीं चलाया गया है.
जिससे सड़क पर बिछाया गया गिट्टी उबड़ खाबड़ बन गया है और महज एक दिन में ही गिट्टी उखड़कर आसपास बिखर गया है। सड़क निर्माण में बरती गई इस अनियमितता को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में है।