पटना सिटी में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के छठे दिन छठीयारी धूम धाम से मनाया गया
पटना सिटी में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के छठे दिन छठीयारी धूम धाम से मनाया गया
पूरे देश दुनिया में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के छठे दिन छठीयारी श्री कृष्ण के सभी मंदिरों में मनाया जा रहा है। यह दृश्य पटना सिटी के मच्छरहट्टा स्थित गोविंद बाग श्री कृष्ण भगवान मंदिर का है,जहां ट्रस्टी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की छठीयारी काफी धूमधाम से मनाया गया। वही इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय प्रकाश ने बताया कि पूर्व समय में यह गोविंद बाग मंदिर धन-धान्य से भरा था,
लेकिन हाल के दिनों में इसकी स्थिति कुछ खास नहीं। अब नई कमिटी बनी है, इस मंदिर से जुड़े आधार तथा कई अष्टधातु के मूर्ति को सौन्दर्यकरण करने की कवायत भी चल रही है, गौरतलब है सारे 300 वर्ष प्राचीन गोविंद बाग में स्थित अष्टधातु के मूर्ति के साथ-साथ एक एंटीक पीस मूर्ति नीम के लकड़ी की है जो आज तक सुरक्षित है, इस मंदिर के सामूहिक भंडारा में कई वरिष्ठ समाजसेवी राजनीतिक तथा कई संस्थानों से जुड़े लोग भी शामिल होते हैं,