PM मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। बांग्लादेश  में सेना समर्थित अंतरिम सरकार के गठन के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्चतम स्तरीय बैठक थी।

PM मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात,
PM Narendra Modi met Bangladesh Chief Advisor Mohammad Yunus

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। बांग्लादेश  में सेना समर्थित अंतरिम सरकार के गठन के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्चतम स्तरीय बैठक थी। द्विपक्षीय बैठक शुरू करने से पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया। 

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित इस बैठक में भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल शामिल हुए। पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात को लेकर बांग्लादेश काफी उत्सुक था। उसने भारत से द्विपक्षीय बैठक की गुहार लगाई थी।

गौरतलब है कि हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने चीन का दौरा किया था। बीजिंग में यूनुस ने बांग्लादेश को ‘समंदर का गार्जियन’ बताया था और पूर्वोत्तर पर बयान देकर भारत को नाराज किया था।