Bihar Panchayat Chunav: पति का सपना पूरा करने को पूर्व विधायक की 80 साल की पत्नी लड़ेंगी पंचायत चुनाव

Bihar Panchayat Chunav: पति का सपना पूरा करने को पूर्व विधायक की 80 साल की पत्नी लड़ेंगी पंचायत चुनाव

गोपालगंज. बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव  में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहा है. कोई प्रत्याशी अपनी शिक्षा तो कोई काबिलियत के दम पर लोगों का वोट लेने की कोशिश कर रहा है. ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है. यहां पूर्व विधायक की 80 साल की बुजुर्ग बीवी महज इसलिए चुनावी मैदान में हैं, ताकि उनके पति का सपना पूरा हो सके. गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड के पगरा पंचायत की इस महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिन्हें देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे. उम्र के इस पड़ाव में 80 साल की बुजुर्ग पानमती देवी पगरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 से वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव मैदान में हैं.पंचायत चुनाव में उतरीं ये बुजुर्ग महिला प्रत्याशी न तो ढंग से देख सकती हैं और न ही सुन सकती हैं. वो अपने पैरों पर भी बिना सहारे के खड़ी नहीं हो सकती हैं, लेकिन जज्बा ऐसा कि वो अपने वार्ड का विकास करना चाहती है. पानमती देवी भोरे सुरक्षित विधानसभा के पूर्व विधायक बद्री राम की पत्नी हैं. बद्री राम भोरे विधानसभा से वर्ष 1962 और वर्ष 1967 में दो बार विधायक चुने गए थे. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से वो विधायक रहे  थे और उनका इस इलाके में रसूख भी था. बद्री राम आज दुनिया में नहीं रहे, लेकिन एक बार फिर उनका परिवार सुर्खियों में है.