बिहार के 46 विभागों में नहीं लग रही बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी, गृह विभाग ने जताई नाराजगी, लिखा पत्र

बिहार के 46 विभागों में नहीं लग रही बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी, गृह विभाग ने जताई नाराजगी, लिखा पत्र

गृह विभाग ने सरकारी विभागों में आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाए जाने पर ऐतराज जताया है। साथ ही इसे जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। विभागों को इस बाबत जानकारी भी साझा की गई है, जिसमें 47 में से 46 विभागों में बायोमेट्रिक उपस्थिति न बनाए जाने की जानकारी शामिल है। इस संबंध में गृह विभाग ने फिर से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर जल्द इसकी व्‍यवस्‍था करने को कहा है। गृह (विशेष शाखा) के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद विभागों द्वारा अभी तक आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाने की दिशा में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाने की व्यवस्था यथाशीघ्र पूरी कर हाजिरी लगाना सुनिश्चित किया जाए। गृह विभाग की रिपोर्ट में कई विभागों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति पर अपनी स्थिति स्‍पष्‍ट की है।आपदा प्रबंधन विभाग और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए उपकरण खरीद का कार्य पूरा किए जाने और इसे लगाने का कार्य प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी है। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, गृह विभाग, योजना एवं विकास विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और विधि विभाग ने उपकरण खरीद प्रक्रियाधीन होने की बात कही है।