IPL 2021: आज होगी Dhoni और Rohit Sharma की जबरदस्त टक्कर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत आज यानि 19 सितंबर की शाम से यूएई (UAE) में होगी. ओपनिंग मैच एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा. यह मैच शाम 07:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा. पहले की तरह दूसरे हाफ में भी दोपहर के मैच 03:30 बजे और शाम के मैच 07:30 बजे से खेले जाएंगेबता दें कि आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोनासे संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद आज शाम से एक बार फिर लीग की शुरुआत होगी.वहीं, IPL 2021 के पहले ही मैच में MI vs CSK की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों चैंपियन टीमों के बीच हमेशा की तरह हाई-वॉल्टेज मुकाबले की उम्मीद है. ऐसे में फैंस इस पल का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन सी टीम ट्रॉफी जीतेगी. गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच 1 मई को खेला गया था. उस मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया था.