जगदानंद सिंह ने RJD ऑफिस के नियमों में किया बड़ा बदलाव, बिना इजाजत दफ्तर में प्रवेश पर रोक
राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रदेश की कमान जब से पार्टी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह के हाथ में आयी है, तब से आरजेडी लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है. आरजेडी में लगातार होने वाला क्रांतिकारी बदलाव लालू (Lalu Yadav) परिवार में विवाद की बड़ी वजह भी बन चुकी है लेकिन उस विवाद को दरकिनार कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक और बदलाव कर दिया है. पार्टी दफ्तर के मुख्य भवन में बिना अनुमति प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस नियम को हाल ही में लागू किया है. उनके द्वारा बनाए गए नियम की चर्चा अब जोरों पर है. अब सवाल ये उठाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसे बदलाव का क्या मतलब जब पार्टी का साधारण कार्यकर्ता ही पार्टी ऑफिस नहीं जा सकता. ऐसे में नेताओं को एंट्री नहीं मिली तो फिर काम कैसे हो पाएगा.बता दें कि आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनते ही जगदानंद सिंह ने आरजेडी की सूरत और सीरत दोनों बदलने की कवायद तेज कर दी थी. पार्टी दफ्तर का पहले लुक बदला गया फिर पार्टी दफ्तर में प्रवेश को लेकर कई गाईडलाईन भी तय कर दिए गये. अब पार्टी दफ्तर में गाड़ियों के प्रवेश को लेकर भी नियम बनाया गया. अब आम कार्यकर्ता या फिर नेता सीधे गाड़ी को लेकर आरजेडी दफ्तर नहीं जा सकते हैं. पार्टी ऑफिस के मुख्य द्वार को लोहे की चेन से बांध दिया गया. ये चेन तभी खुलता है जब तेजस्वी या तेजप्रताप पार्टी ऑफिस पहुंचते हैं लेकिन अब एक नयी तस्वीर आरजेडी ऑफिस से निकलकर सामने आ रही है.