कल से झारखंड में खुल रहे क्लास 6 से 8 तक के स्कूल, क्लास 5 तक की होगी ऑनलाइन पढ़ाई

कल से झारखंड में खुल रहे क्लास 6 से 8 तक के स्कूल, क्लास 5 तक  की होगी ऑनलाइन पढ़ाई

 झारखंड में कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूल 20 सितंबर (सोमवार)से खुल जायेंगे. इससे पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी गयी थी. राज्य में कोरोना पर लगाम लगते और संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद हेमंत सरकार ने कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है.  कक्षा 5 तक की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी.झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों के लिए भी निर्देश जारी किये थे. इसके तहत कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी वर्ष की ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गयी है यानी अब विद्यार्थी कॉलेज जाकर पढ़ाई कर सकेंगे.