मोगलमर्दिनी छत्रपती ताराराणी:सोनाली कुलकर्णी ने कहा-फिल्म में अपने किरदार के लिए घुड़सवारी, तलवारबाजी और लाठीबाजी की कड़ी ट्रेनिंग ले रही हूं

मोगलमर्दिनी छत्रपती ताराराणी:सोनाली कुलकर्णी ने कहा-फिल्म में अपने किरदार के लिए घुड़सवारी, तलवारबाजी और लाठीबाजी की कड़ी ट्रेनिंग ले रही हूं

'नटरंग', 'पोस्टर गर्ल', 'अजिंठा' आदि चर्चित मराठी फिल्में कर चुकीं मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी अब 'मोगलमर्दिनी छत्रपती ताराराणी' फिल्म में छत्रपति ताराराणी का किरदार निभाने जा रही हैं। मराठी और इंग्लिश में बनने वाली इस फिल्म का तकरीबन 10 पर्सेंट पोर्शन इंडिया में शूट होने वाला है, बाकी 90 पर्सेंट फिल्म यूके में शूट होगा। अपने किरदार के लिए घुड़सवारी, तलवारबाजी और लाठी की कड़ी ट्रेनिंग लेने वाली सोनाली ने फिल्म के बारे में दैनिक भास्कर से कई बातें शेयर की हैं।दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर राहुल जर्नादन जाधव ने मुझे अप्रोच किया। बात फाइनल हो गई, तब हम दोनों मिलकर इसे लॉकडाउन के पहले डेवलप कर रहे थे। फिर हम दोनों प्रोड्यूसर अक्षय बर्दापूरकर को अप्रोच किया। उन्होंने कहानी सुनी और हमारी तैयारी देखी, तब इसे प्रोड्यूस करने के लिए वे एक्साइटेड हो गए। लेकिन, उन्होंने सोचा कि यह फिल्म रिजनल न बनाकर पूरे विश्व में ले जाएं, तब अच्छा होगा। उन्होंने कोशिश करके अमेरिकन स्टूडियो ब्लैक हंगर स्टूडियो व ओरवो स्टूडियो, दो स्टूडियोज के साथ प्रोजेक्ट शेयर किया, तब उन्हें भी लगा कि यह ग्लोबल हो सकता है। इसे मराठी में ही नहीं, इंग्लिश में भी बनाया जाए और हॉलीवुड स्टूडियो में शूट किया जाए, क्योंकि इसमें बहुत सारा वॉर सीक्वेंस है, पोटेंशियल है। इस तरह अक्षय सर और अमेरिकन स्टूडियोज ने साथ मिलकर मराठी और इंग्लिश में फिल्म बनाने का निर्णय लिया।