मोटा ब्याज मिलने वाला है. 5 बैंकों ने एफडी के रेट बढ़ा दिए हैं, ग्राहकों को बैंक में जमा रकम पर मिलेगा मोटा ब्याज...
मोटा ब्याज मिलने वाला है. 5 बैंकों ने एफडी के रेट बढ़ा दिए हैं,
ग्राहकों को बैंक में जमा रकम पर मिलेगा मोटा ब्याज...
एक्सिस बैंक ने एक बार फिर 2 करोड़ रुपये से कम की कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) पर ब्याज दरों में 75 आधार अंकों तक की वृद्धि की है. वृद्धि के बाद नई दरें आज मतलब 14 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक ने इससे पहले 1 अक्टूबर 2022 को एफडी दरों में बढ़ोतरी की थी.14 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी है.
बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 7 से 60 दिन की अवधि की एफडी पर 3.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 61 दिन से लेकर 6 महीने की अवधि के एफडी पर 4.25%, 6 से 1 साल तक की अवधि पर एक्सिस बैंक 5.00% का ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं 1 साल से लेकर 15 महीने की एफडी पर 6.10%, 1 महीने से लेकर 2 साल से कम की अवधि की एफडी पर 6.15%, 2 साल से लेकर 3 साल की एफडी पर अधिकतम ब्याज 6.20% और 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.10% ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा हैं.
आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) के 30 सितंबर को रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार देश के कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ज्यादा ब्याज दर देने का फैसला किया है. इसमें केनरा बैंक (Canara Bank), IDFC First बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (IDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank),
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), यस बैंक (Yes Bank) समेत कई बैंकों ने एफडी रेट्स में इजाफा किया है.
बैंक ने कुछ निश्चित अवधि के लिए वरिष्ठ व्यक्तियों के लिए FD ब्याज दरों में भी वृद्धि की है. 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए, वरिष्ठ व्यक्ति अब एफडी ब्याज दर 3.5 प्रतिशत से 6.90 प्रतिशत तक प्राप्त कर सकते हैं.
उर्वशी गुप्ता