Stree 2 Box Collection Day 3: Stree 2 का गदर, तीन दिन में सबको पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड
Stree 2 Box Collection Day 3: Stree 2 का गदर, तीन दिन में सबको पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमला मचा दिया है. ओपनिंग डे पर ही इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और ‘KGF 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसी 15 अगस्त को थिएटर्स में आई इस फिल्म ने जहां रिलीज के दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, वहीं महज तीन दिन के कलेक्शन में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. चलिए जानते हैं...
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, स्त्री 2 ने प्रीव्यूज मिलाकर पहले दिन 60.3 करोड़ की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 31.4 करोड़ रुपए रहा. वहीं अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं , जिसके मुताबिक श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने पहले शनिवार को 44 करोड़ रुपए कमाए और अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 135.7 करोड़ रुपए हो गया है.स्त्री 2' ने अपने तीन दिन के कलेक्शन के साथ एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म अब इस साल 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' है तो दूसरे नंबर पर अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' है. वहीं अब स्त्री 2 ने शरवरी वाघ की मुंज्या को पीछे छोड़करा तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया है. बता दें, स्त्री 2 स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज हुई थी. इसके साथ अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज की गई थी. लेकिन इसके वाबजूद भी ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही.