मंत्री प्रेम कुमार ने पटना ज़ू में फ़र्न हाउस के जीर्णोधार का किया उद्घाटन 

मंत्री प्रेम कुमार ने पटना ज़ू में फ़र्न हाउस के जीर्णोधार का किया उद्घाटन 


मंत्री प्रेम कुमार ने पटना ज़ू में फ़र्न हाउस के जीर्णोधार का किया उद्घाटन 

बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने पटना जू में बने हुए 2 किलोमीटर से अधिक रास्ते का उद्घाटन किया खासकर इस रास्ते पर पेड़ पौधे विशेष रूप से अधिक लगाकर रास्तों को ठंडा और हरा भरा किया गया है पटना जू में वर्षा वन के पौधे भी अब लोग देख सकते हैं, पटना जू में स्थित फ़्रन हाउस में लोगों के लिए हुआ उद्घाटन विशेष व्यवस्था से तैयार कर पूरे फर्म हाउस में पानी के फव्वारे लगातार बरसाने के लिए लगायी गई है

वर्षा वन के पौधों को लगातार पानी के फव्वारो के बीच रखने की की गई है व्यवस्था बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए नेचुरल एजुकेशन कैंप 2024 का भी उद्घाटन किया गया ,अनाथालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह विशेष नेचर एजुकेशन कैंप 2024 का आयोजन किया गया है, ताकि अनाथालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी पर्यावरण प्रति जागृत किया जा सके.