Vedaa Collection: जॉन अब्राहम की वेदा ने उड़ाया गर्दा, कमाई में अक्षय कुमार को दी मात
Vedaa Collection: जॉन अब्राहम की वेदा ने उड़ाया गर्दा, कमाई में अक्षय कुमार को दी मात
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के लिए एक गुड न्यूज है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म वेदा को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म में एक्ट्रेस शारवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में थे. निखिल आडवाणी की एक्शन फिल्म इस सप्ताह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज़ होने वाली तीन बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. फिल्म को दर्शकों की सराहना मिल रही है. अब वेदा का पहले दिन का कलेक्शन रिपोर्ट कार्ड सामने आ चुका है. कमाई के मामले में ये फिल्म अक्षय कुमार की खेल-खेल में से भी आगे निकल गई है. सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार, वेदा भले राजकुमार राव की स्त्री 2 से काफ़ी पीछे है, लेकिन यह कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है. वेदा के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 15 अगस्त को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 6.52 करोड़ कमाए हैं.
इसकी ज़्यादातर कमाई हिंदी बाज़ार से हुई है. इसने तमिल और तेलुगु में भी 0.01 करोड़ कमाए. यह ओपनिंग जॉन की पिछली फ़िल्म एक विलेन रिटर्न्स से थोड़ी कम है. इसमें जॉन लीड रोल में थे और उनके साथ अर्जुन कपूर भी थे. एक विलेन रिटर्न्स ने 7.05 करोड़ से ओपनिंग की थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वादा ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. ये फिल्म जॉन अब्राहम की की छह साल में सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. 2018 स्वतंत्रता दिवस की ब्लॉकबस्टर 'सत्यमेव जयते' के बाद वेदा ने शानदार कमाई की है. हालांकि, जॉन की सबसे बड़ी ओपनिंग जाहिर तौर पर पिछले साल स्पाई-थ्रिलर पठान बनी हुई है. भले इसमें जॉन लीड रोल में नहीं थे. वही सोशल मीडिया पर वेदा को दर्शकों से काफी सराहना मिली है. फिल्म को दर्शकों ने पावरफुल और इमोशनल कहकर तारीफ की है. साथ ही शरवरी वाघ और जॉन अब्राहम की परफॉर्मेंस को भी पसंद किया जा रहै है.